हरिद्वार घूमने और पार्टी करने के शौक ने बना दिया शातिर चोर-4 अरेस्ट

मेरठ। हरिद्वार घूमने और पार्टी करने के शौक के चलते चोर बने युवकों ने 1 माह के भीतर ही 3 बड़ी चोरियों की वारदात को अंजाम दे डाला। लगातार चोरियां होने से हडबड़ाई पुलिस ने भागदौड करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।


मंगलवार को चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को मेरठ पुलिस ने सरूरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने लाकर पकड़े गए चारों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास हरिद्वार जाकर घूमने के पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने चोरी करने का मन बनाया। इस गिरोह ने कंप्यूटर सेंटर पर धावा बोलते हुए उसके भीतर चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर चोरी हुआ सामान भी गिरफ्तार किए गए युवकों के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पकडा गया साजिद गिरोह का सरगना है। पूछताछ में पता चला है कि साजिद अपने साथियों की मदद से बंद मकान में भी चोरी कर चुका था। यह गिरोह चोरी करने के बाद वहां से समेटे गए सामान को सस्ते दाम पर बेच देता था। उसके बाद चारों युवक होटल में पार्टी करते हुए मौज मस्ती उडाते थे। तकरीबन 20 दिन पहले ही चारों युवक घूमने के लिए हरिद्वार गए और वहां के होटल में पार्टी की थी। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया है कि सरूरपुर पुलिस ने साजिद, विकास, रविंद्र और गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों के पास से चार लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो कंप्यूटर एवं अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है। इस गिरोह के सदस्यों ने बताया है कि सरूरपुर में कंप्यूटर सेंटर में उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चारों ने एक साथ पहले शराब पी थी, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।