नशा माफिया की मदद पड़ी भारी- एसएसपी ने दरोगा व 2 सिपाही किये सस्पेंड

नशा माफिया की मदद पड़ी भारी- एसएसपी ने दरोगा व 2 सिपाही किये सस्पेंड

बरेली। नशा माफिया की मदद करना इलाके के दरोगा एवं दो पुलिसकर्मियों को इस कदर भारी पड़ गया है कि मिलीभगत का पता चलने पर एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब माफियाओं से करीबी रखने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद बरेली के भुता थाने में तैनात दरोगा अफसार मियां एवं थाने की गाड़ी पर चालक सिपाही सुरेंद्र सिंह के अलावा एलआईयू में तैनात सिपाही रजबउल हुसैन को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए दरोगा एवं दोनों पुलिसकर्मी नशा माफिया के लगातार संपर्क में थे और उसकी वक्त जरूरत पड़ने पर सहायता कर रहे थे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जब दरोगा और पुलिसकर्मियों की नशा माफिया से मिलीभगत का पता चला तो उन्होंने तीनों को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक बरेली के भुता थाने में वर्ष 2022 की 16 दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए साकिर नसीम कल्लू उर्फ शाहिद और सलीम को नामजद किया गया था। इस मामले में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले कल्लू उर्फ शाहिद को माफिया के रूप में रजिस्टर किया गया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा कल्लू उर्फ शाहिद की तकरीबन 9 करोड रुपए की चल एवं अचल संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया था। यह संपत्ति उसने मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से तैयार की थी। एसएसपी द्वारा कराई गई जांच में सस्पेंड किए गए दरोगा और दोनों सिपाहियों की नशा कारोबारी से मिलीभगत सामने आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top