आसमान से आग के रूप में बरस रही गर्मी ऐसे ले गई पुलिसकर्मी की जान

आसमान से आग के रूप में बरस रही गर्मी ऐसे ले गई पुलिसकर्मी की जान

बिजनौर। आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग एक पुलिसकर्मी की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। हीट स्ट्रोक की वजह से बिगड़ी तबीयत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

शुक्रवार को जनपद में गर्मी का कहर अपने चरम पर पहुंच गया है। 45 से 47 डिग्री तक पहुंच रहे पारे के बीच लोगों को अपने काम निपटाने पड़ रहे हैं। इस गर्मी की वजह से जहां लोग बुरी तरह से बेहाल है और वह गर्मी की चपेट में जाकर बीमार हो रहे हैं। ऐसे हालातों में मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।

जनपद के रेहड थाने में ड्राइवर के पद पर तैनात आरक्षी राकेश शर्मा की हीट स्ट्रोक की वजह से जान चली गई है। गर्मी से बुरी तरह बेहाल हुए ड्राइवर राकेश शर्मा को बृहस्पतिवार की देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद अफजलगढ़ स्थित पीएचसी पर भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी को हीट स्ट्रोक की चपेट में आना बताते हुए पुलिसकर्मी ड्राइवर को मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।

पुलिस और परिजन तुरंत राकेश शर्मा को मुरादाबाद के विवेकानंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।

रेहड कोतवाल धीरज सोलंकी का कहना है कि शुक्रवार की सवेरे हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए राकेश शर्मा की जान चली गई है। मुरादाबाद में ही शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top