नशे का कहर- मां पत्नी व बच्चों का मर्डर कर खुद को गोली से उड़ाया

सीतापुर। नशे में टल्ली होकर हैवान बने युवक ने थोड़ी ही देर में देखते ही देखते पूरे परिवार को तबाह कर डाला। अपनी मां, पत्नी और तीन छोटे बच्चों को हथौड़े से प्रहार कर मौत की नींद सुलाने के बाद युवक ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया है। पांच लोगों का एक साथ मर्डर और एक के सुसाइड की घटना का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद सभी आधा दर्जन लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
शनिवार की सबेरे अंजाम दी गई दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह के बेटे अनुराग सिंह ने नशे में टल्ली होकर पूरे परिवार को देखते ही देखते थोड़ी ही देर में खून खराबा करते हुए तबाह कर दिया है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में टल्ली हुए अनुराग ने पहले अपनी 62 वर्षीय मां सावित्री देवी के सिर में गोली मारी और उसके बाद 40 वर्षीय पत्नी प्रियंका सिंह को सिर में हथौड़ा मार कर लहू लुहान करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। हैवान बने अनुराग ने इतने पर ही बस नहीं किया बल्कि अपनी 12 वर्षीय बेटी आषवीं तथा 8 वर्षीय आरना को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उनके नीचे गिरते ही प्राण पखेरू उड़ गए। इस घटना में अपने बाप के हाथों काल का निशाना बने 4 वर्षीय अद्विक ने लखनऊ ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।
पांच लोगों के हौलनाक मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अनुराग ने खुद को भी गोली मार ली। दिन निकलते ही एक साथ पांच लोगों की मर्डर और एक युवक द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ दिनेश शुक्ला पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने हत्या की इन वारदातों के संबंध में बताया है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त होना बताया जा रहा है और उसने परिवार के पांच लोगों की हत्या की है। पुलिस ने सभी आधा दर्जन लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।