पकड़े जाने का झंझट खत्म- दुकानों से उतार ले गए सीसीटीवी कैमरे
मेरठ। स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे बदमाश दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को उतारकर अपने साथ ले गए और अन्य बदमाशों के लिए चोरी या लूट के दौरान पकड़े जाने के डर को खत्म कर दिया।
मेट्रो सिटी मेरठ के जेल चुंगी इलाके में कई दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जेल चुंगी पर शारदा कलेक्शन के संचालक अखिल शर्मा ने बताया है कि सवेरे के समय जब वह दुकान खोलने के लिए बाजार में पहुंचा तो उसकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा गायब था।
थोड़ी देर बाद ही पता चला कि बाजार की कई अन्य दुकानों के बाहर से भी सीसीटीवी कैमरे गायब है। चोरों ने एक साथ कई दुकानों के सीसीटीवी कैमरे चोरी किए और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद जेल चुंगी व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज राणा मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के संबंध में अवगत कराया।
सूचना मिलते ही मेडिकल थाना और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन किए जाने पर पता चला कि कई दुकानों के बाहर से सीसीटीवी कैमरे चोरी हुए हैं। पुलिस ने फिलहाल कारोबारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के बाजार में जिन दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज देखकर पुलिस अब चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला है कि दो बदमाश दुकानों के बाहर से सीसीटीवी कैमरे उतारते दिख रहे हैं। दोनों स्कूटी पर सवार होकर बाजार में कैमरे उतारने पहुंचे थे।