दारोगा को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

दारोगा को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। दारोगा दो भाईयों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए गये थे। इसी बीच एक पक्ष ने सरेआम दारोगा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दबंग फरार हो गया। मामले की सूचना जब पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। एडीजी समेत तमाम पुलिस अफसर कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये। आरोपी की तलाश लगातार जारी है।

जानकारी के अनुसार आगरा के खंदौली थाने के एसआई प्रशांत कुमार आज नेहरा गांव में विवाद को सुलझाने के लिए गये थे। दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दारोगा अपने साथ एक सिपाही को लेकर मौके पर पहुंचे थे और दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाद का निबटारा करने के लिए कहा। इसी बीच दूसरे पक्ष से दबंग विश्वनाथ ने फैसला करने से साफ इंकार कर दिया। एसआई प्रशांत कुमार ने जब उसे समझाने का प्रयास किया, तो दबंग विश्वनाथ ने एसआई प्रशांत को गोली मार दी, जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। दारोगा को सरेआम मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं जब मामले की खबर पुलिस को मिली, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एडीजी समेत आला अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top