दूल्हे को मिली गोली मारने की धमकी- डर के मारे भाई ने बारात की कैंसिल

दूल्हे को मिली गोली मारने की धमकी- डर के मारे भाई ने बारात की कैंसिल

गोरखपुर। सिरफिरे आशिक ने शादी के दिन दुल्हन के घर फोन करते हुए उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। उधर दूल्हे को फोन करके हड़काया कि वह सिर्फ मेरी है अगर वह बारात लेकर गया तो गोली मार दूंगा। सिरफिरे के इस डर के मारे लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा और निकाह करने से इंकार कर दिया। बेटी का निकाह चलने से आहत हुए पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर निकाह टूटने से परेशान हुए पिता की दिक्कत को दूर करने के लिए एक युवक आगे आया और उसने उसकी बेटी के साथ निकाह के लिए कहा। पुलिस की मौजूदगी के बीच दोनों का निकाह करा दिया गया है।

दरअसल तिवारीपुर की रहने वाली लड़की के पिता ने अपनी बेटी का निकाह घोसीपुर के रहने वाले एक परिवार में तय किया था। निकाह 11 फरवरी को होना निर्धारित किया गया था। दोनों घरों में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। निकाह के पहले की सभी रस्में अदा हो चुकी थी।

लेकिन निकाह के दिन अचानक मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर नाम के युवक का लड़की के पिता के पास फोन आया और उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने अपनी बेटी का निकाह किया तो वह दुल्हन के चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। सिरफिरे की इस बात को सुनकर घर वालों बुरी तरह से घबरा गए और उन्होंने दुल्हन से बात की तो उसने बताया कि वह इस सिरफिरे को जानती तक नहीं है। अभी दुल्हन के घर में यह बात चल ही रही थी कि इसी दौरान सिरफिरे ने दूल्हे के परिवार वालों को फोन किया और निकाह करने से मना करने की सलाह देते हुए लड़के वालों से कहा कि किसी ने अगर बारात लेकर आने की कोशिश की तो मैं दूल्हे को गोली मार दूंगा। दुल्हन के घर वालों ने लड़के पक्ष को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। अंत में रिश्तेदारों ने निकाह टूटने से परेशान पिता को सांत्वना दी। इस बीच रिश्तेदारी का एक युवक आगे आया और उसने लड़की के साथ निकाह करने की हामी भर दी। सोमवार को धूमधाम के साथ पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों का निकाह संपन्न हुआ।

Next Story
epmty
epmty
Top