दिया पैसों का लालच, उड़ा लिए लाखों रुपए- साइबर हेल्प सेंटर कराए वापस

दिया पैसों का लालच, उड़ा लिए लाखों रुपए- साइबर हेल्प सेंटर कराए वापस

मुजफ्फरनगर। तमाम संचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किए जाने के बाद भी साइबर ठग लोगों को चूना लगाने में कामयाब हो रहे हैं। पैसों का लालच देते हुए साइबर ठग ने महिला के पास व्हाट्सएप लिंक भेजा और उसके ओपन होते ही महिला के खाते से 5 लाख रुपये अपने खाते में स्थानांतरित करा लिए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के खाते में एक लाख रुपए की धनराशि वापस करा दी है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला नंदी रोड निवासी प्रज्ञा सिंघल के पास अज्ञात व्यक्ति ने पैसों का लालच देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा, जैसे ही रुपयों के लालच में महिला ने ठग द्वारा भेजे गए लिंक को खोला वैसे ही महिला के खाते से 500000 रूपये की भारी भरकम धनराशि ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला रोती बिलखती साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंची और प्रभारी को आवेदन पत्र देते हुए तमाम बात कह सुनाई। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने इस बारे में विभिन्न बैंकों से पत्राचार करते हुए साइबर ठग द्वारा किए गए अपराध से अवगत कराया। बैंकों की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 100000 रूपये की धनराशि आवेदिका के खाते में साइबर हेल्प सेंटर द्वारा वापिस करा दी गई है। रुपए वापस मिलने से गदगद हुई पीड़िता ने साइबर हेल्प सेंटर द्वारा की गई त्वरित मदद के लिए प्रभारी का धन्यवाद अदा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top