शासन ने किया पीपीएस के तबादले- सौरभ सिंह को मेरठ से भेजा बांदा

शासन ने किया पीपीएस के तबादले- सौरभ सिंह को मेरठ से भेजा बांदा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक पीपीएस अधिकारी तबादला करके इधर से उधर भेजे गए हैं।

बृहस्पतिवार को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश शासन की ओर से पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए सात पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मेरठ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात सौरभ सिंह को अब जनपद बांदा का पुलिस उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शासन की ओर से चलाई गई तबादला सूची के मुताबिक सुल्तानपुर के उपाध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा का तबादला पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है।


पुलिस मुख्यालय लखनऊ पर तैनात रेखा बाजपेई प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त की गई है। पीपीएस योगेंद्र कृष्ण नारायण को यूपीपीसीएल प्रयागराज के पुलिस उपाधीक्षक के पद से तबादला कर अब हाथरस में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। जनपद हाथरस में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात गोपाल सिंह की तैनाती 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में सहायक सेना नायक के पद पर की गई है।

बाराबंकी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर बीनू सिंह को यहां से हटाकर एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ में भेजा गया है। मेरठ के पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह का तबादला जनपद बांदा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात सौरभ श्रीवास्तव को अब जनपद बाराबंकी में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top