शासन ने एक बार फिर से किए आईएएस अफसरों के तबादले

शासन ने एक बार फिर से किए आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक बार फिर से आईएएस अफसरों के तबादले किए जाने से अन्य अधिकारियों में भी अपने तबादले की आशंका खड़ी हो गई है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की वीसी निशा को शासन द्वारा फ़िलहाल प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

बुधवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 4 आईएएस अफसरों को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है। बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष निशा को फिलहाल उनके पद से हटाकर प्रतीक्षारत रहने को कहा गया है।

शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आईएएस ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अब सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। अभी तक कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव का कार्यभार देख रहे आईएएस डॉ सरोज कुमार को अब सचिवालय प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को अब वर्तमान पद के साथ-साथ बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण बुलंदशहर के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त तौर पर प्रभार सौंपा गया है। उधर अभी तक बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण बुलंदशहर में उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रही निशा को अभी प्रतीक्षारत किया गया है।

शासन की ओर से आज किए गए 4 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद अब लोगों की निगाह अगले दिनों के भीतर आने वाली आईएएस अफसरों के तबादले की सूची पर लग गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top