लाल जोड़े में ससुराल पहुंची लड़की की पिता और भाई समेत हत्या
बेगूसराय। चल रहे विवाद के बीच अपने पिता और भाई के साथ लाल जोड़े में संज-संवरकर ससुराल पहुंची लड़की की पिता और भाई समेत गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। लड़की के पिता और भाई दहेज के रूप में मांगे जा रहे 15 लाख रुपए भी साथ लेकर पहुंचे थे। लेकिन ससुराल वालों ने घर के दरवाजे पर ही तीनों की गोलियां बरसाकर हत्या करने के बाद उनके शव बाहर फेंक दिए। ट्रिपल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों शो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। कमल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले हिमांशु की शादी वर्ष 2022 में नीलू के साथ हुई थी। लेकिन ससुराल वाले नीलू को अपने यहां रखने को तैयार नहीं थे।
आज रविवार को नीलू के पति हिमांशु के बड़े भाई सुधांशु की बारात जानी थी, जिसके चलते शनिवार को मटकोर समेत अन्य शादी की रस्में अदा हो रही थी। इसी दौरान शनिवार की देर रात नीलू का पिता उमेश यादव अपनी बेटी को दुल्हन की तरह सजाकर अपने बेटे के साथ ससुराल वालों की मांग के मुताबिक 15 लख रुपए लेकर हिमांशु के घर गोविंदपुर पहुंचा था। क्योंकि नीलू और उमेश यादव को इस बात का पूरी तरह से विश्वास था कि शादी के मौके पर घर में सभी रिश्तेदार जमा है और पैसा लेने के बाद वह लोग उसकी बेटी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लेंगे।
लेकिन गोविंदपुर पहुंचते ही हालात बिगड़ गए और रिश्तेदारों की मौजूदगी में नीलू और उसके पिता तथा भाई का आना उन्हें नागवार गुजरा। जिसके चलते मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। हालात ऐसे हुए कि पति हिमांशु पिस्टल में गोलियां लोड करके अपने परिजनों को दे रहा था। इस दौरान नीलू को आठ गोलियां मारी गई। उसके पिता और भाई को भी 6-6 गोलियां लगी है। तिहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने तीनों केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही तिहरे हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।