रेप में विफल रहने पर की गई थी बच्ची की हत्या- एनकाउंटर में इरशाद अरेस्ट

वाराणसी। प्लास्टिक के कट्टे में मरी हुई मिली 8 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की गई थी। पुलिस ने आरोपी इरशाद को एनकाउंटर में दौड़ाकर पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
वाराणसी पुलिस ने 8 साल की बच्ची की हत्या और उसकी लाश को बोरी में भरकर फेंके जाने का 16 घंटे में खुलासा करते हुए हत्यारोपी इरशाद को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 पुलिस ने आरोपी इरशाद को घेर लिया। पुलिस को देखते ही फायरिंग करते हुए मौके से भाग रहे इरशाद का पीछा कर रही पुलिस ने पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बृहस्पतिवार को डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया है कि बुधवार की सवेरे 8 साल की बच्ची की बोरी में लाश मिली थी। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी इरशाद की पहचान हुई। लाश मिलने के 16 घंटे बाद की पुलिस ने इरशाद को पकड़ लिया।
मुठभेड़ में घायल कर अरेस्ट किए गए इरशाद के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। आज कड़ी सुरक्षा के बीच अब बच्ची की लाश को दफनाया जाएगा, क्योंकि परिजनों ने बीते दिन स्पष्ट रूप से वार्निंग दी थी कि जब तक बच्ची का हत्या रूपी पकड़ नहीं जाता है उस समय तक वह लाश को उठाने नहीं देंगे।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया है कि आरोपी इरशाद ने पूछताछ में उजागर किया है कि उसने मासूम बच्ची को दुकान पर जाते हुए देख लिया था और फिर रेकी करने के बाद वापस लौटते समय उसने बहाने से बच्ची को अपने घर के बाहर रोक लिया था और आसपास किसी को नहीं दिखने के बाद उसने बच्ची को घर में खींचकर नशे की हालत में तकरीबन 15 मिनट तक घर के भीतर ही उससे रेप की कोशिश की।
असफल रहने पर उसने बच्ची की पत्थर मारकर हत्या कर दी और रस्सी से हाथ पैर बांधकर बच्ची को मरोड़ कर बोरी में भर दिया। आधी रात को जब सन्नाटा हुआ तो वह बोरी में बंद लाश को प्राइमरी स्कूल के अंदर फेंककर भाग गया।