पकड़ा गया कारोबारी के घर पर 40 लाख गहने चुराने वाला जिन्न
मुंबई। कारोबारी के घर में घुसा जिन्न अपना डेरा जमाकर बैठ गया। आहिस्ता आहिस्ता जब उसने तकरीबन 40 लाख रूपये का चूना कारोबारी को लगा दिया तो पुलिस के पास पहुंचे कारोबारी ने इस मामले में मदद की गुहार लगाई। छानबीन में लगी पुलिस ने जिन्न के साथ उसकी बहन को दबोचा है।
दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाले अब्दुल कादिर शब्बीर घोघावाला के घर में इसी साल के फरवरी महीने से घर में चोरी होने का सिलसिला शुरू हुआ था। घर में घुसा चोर लगातार गहने चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गहने चोरी होने की घटना को दकियानूशी कारोबारी जिन्न की करतूत मानकर चल रहा था।
यही कारण रहा कि गहने चोरी होते रहने पर उसने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस से मामले में मदद की गुहार लगाने की जरूरत महसूस नहीं की। लेकिन एक दिन जब सोने की ज्वेलरी के साथ-साथ उसके घर से बड़ी संख्या में नकदी भी चोरी हो गई तो कारोबारी का माथा ठनका और सोचने लगा कि घर में रखे गहने तो जिन्न चुरा सकता है लेकिन नकदी नहीं।
बस फिर क्या था, कारोबारी सीधा पुलिस स्टेशन पर पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस को इस बात का शक हो गया कि कारोबारी के घर में हो रही चोरी में घर के ही किसी सदस्य का हाथ है जिसके चलते पुलिस निगरानी में लग गई और कारोबारी की 12 साल की भतीजी को दबोच लिया। जो घर में चोरी हो रहे गहनों को ठिकाने लगाने में लगी हुुई थी।
जांच के दौरान पता चला कि घर से गायब हुए गहने और नकदी चुराकर 12 साल की लड़की ने सूरत में रहने वाले अपने चचेरे भाई को भेज दिये थे। उसने बताया कि चचेरे भाई ने ही उसे कारोबारी के घर में चोरी करने के लिए कहा था। पुलिस ने अब आरोपी भाई के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है।