फैक्ट्री में लीक हुई गैस बनी लोगों के लिए आफत- इलाका सील- स्कूली...

फैक्ट्री में लीक हुई गैस बनी लोगों के लिए आफत- इलाका सील- स्कूली...

चंडीगढ़। फैक्ट्री के भीतर लीक हुई गैस वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों के अलावा आसपास के इलाके में रह रहे लोगों के लिए बुरी आफत बन गई। फैक्ट्री के नजदीक बने स्कूल में पढ़ने वाले 30-35 बच्चों समेत कई अन्य लोग गैस की चपेट में आकर बीमार हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को गंभीर हालत के चलते पीजीआई के लिए रेफर किया गया है।

बृहस्पतिवार को पंजाब के रोपड जनपद के नंगल स्थित फैक्ट्री के भीतर गैस लीक होने के बाद चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के समीप बने सेंटर सोल्जर प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अलावा कई अन्य लोग लीक हुई गैस की चपेट में आ गए। गले में खराश और सिर में दर्द आदि के अलाव कई अन्य गंभीर बीमारी की शिकायत के बाद आनन-फानन के भीतर 30-35 बच्चों समेत कई अन्य लोगों को मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। पंजाब के शिक्षा मंत्री के अलावा रोपड की डीसी प्रीति यादव एवं एसएसपी विवेकशील सोनी समेत तमाम वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू चला रहे हैं। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top