मालखाने में रखे गांजे का 21 हजार में कर दिया सौदा-हेड मुहर्रिर सस्पेंड
बागपत। आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी होने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हो पाया था कि इसी बीच बागपत में मालखाने का सामान बेचने का मामला सामने आ गया है। थाने के हेड मुहर्रिर ने मालखाने में रखें तकरीबन 3 किलो गांजे को 21000 रूपये में बेचने का सौदा एक महिला स्मंगलर के साथ कर लिया। मोबाइल पर की गई इस बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी हेड मुहर्रिर को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक आडियो में दर्ज बातचीत तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसे जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वायरल हो रही ऑडियो में थाना सिंघावली अहीर के हेड मुहर्रिर सत्यवीर सिंह एक महिला से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उक्त महिला मादक पदार्थो की स्मंगलर बताई जा रही है। तकरीबन 2 मिनट 21 सेकंड के वायरल हो रहे इस ऑडियो में दोनों तरफ से बातचीत होती है। महिला कह रही है कि उसके पास पिछले तकरीबन 15-20 दिन से माल खत्म हुआ पड़ा है। हेड मुहर्रिर सत्यवीर भी कह रहा है कि उसे भी पैसों की सख्त जरूरत है। महिला स्मंगलर थाने के हेड मुहर्रिर से 2 किलो गांजा मांगती है, लेकिन हेड मुहर्रिर रुपयों की चाहत में उसे 3 किलो गांजा 21000 रूपये में देने के लिए तैयार हो जाता है।
वायरल हो रही ऑडियो का जब पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को पता चला तो उन्होंने हेड मुहर्रिर को सस्पेंड करते हुए मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी है। बागपत के एसपी नीरज यादव ने इस ऑडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि ऑडियो 22 अक्टूबर की है जो अब वायरल हो रही है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर थाना सिंघावली अहीर के हेड मुहर्रिर सत्यवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।