मकानों व दुकानों में चोरी करने वाला गिरोह हत्थे चढ़ा-चोरी का माल बरामद

मकानों व दुकानों में चोरी करने वाला गिरोह हत्थे चढ़ा-चोरी का माल बरामद

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड पर स्थित किराना की दुकान में हुई चोरी की वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था। कार में सवार होकर चोरी की बडी वारदातों को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किराना की दुकान में हुई चोरी के साथ-साथ कई अन्य वारदातों के खुलासे का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के कब्जे से तकरीबन 11000 नकद और चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई कार के अलावा विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया अन्य माल भी बरामद किया है।

शुक्रवार को जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए शहर के रुड़की रोड पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के पास अमन प्रोविजन स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ बामनहेड़ी पुल के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मोहल्ला शाहजहां कॉलोनी निवासी इमरान पुत्र बाबू मेवाती, थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव कैथोड़ा निवासी शौकीन पुत्र नसरुद्दीन अंसारी तथा मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी सरफराज सैफी पुत्र यूसुफ को गिरफ्तार किया है।

तीनों बदमाश कार में सवार होकर चोरी की एक नई वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। तलाशी में तीनों बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, 10270 रुपए की नगदी, चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली इको कार के अलावा 230 पैकेट सिगरेट, 09 बंडल बड़े बीडी, 02 पैकेट प्रीमियम जर्दा, 03 बड़े पैकेट तानसेन गुटखा, 18 पैकेट स्वीटी सुपारी, 04 पैकेट टोजो माउथ फ्रैश, 06 पैकेट डीबी तंबाकू, 45 पैकेट केपी तंबाकू, 05 डिब्बे घी, 07 लाईटर, 01 पंखा, छत का, 152 टोंटी सैनेटरी, 01 बैटरी एमरोन आदि सामान बरामद किया है।

बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उन्होंने मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर क्षेत्र के अलावा नई मंडी, सिविल लाइन, जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र में भी चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश इससे पहले भी चोरी आदि आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की पुलिस जानकारी हासिल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top