मर्डर करके फरार हाशिम बाबा गैंग के भगौडे बदमाश एनकाउंटर में लंगड़े
खतौली। हत्या करने के बाद फरार हुए हाशिम बाबा गिरोह के भगोड़े बदमाश के साथ उसका साथी बदमाश उस समय पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं जब दोनों भगोड़े बदमाश पीछा कर रही पुलिस का मुकाबला करते हुए गोलियां चला रहे थे। जख्मी हुए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खतौली पुलिस ने हाशिम बाबा गिरोह के दो भगोड़े बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान जख्मी कर गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव की अगवाई में खतौली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह को बीती देर रात जानकारी हुई कि मेरठ की तरफ से मुजफ्फरनगर की ओर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही सफेद रंग की सेल्टोज गाड़ी में हाशिम बाबा गिरोह के दो बदमाश सवार है और इनका पीछा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा एसटीएफ मेरठ की टीम कर रही है ।
यह सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा, कांस्टेबल तेजवीर सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, इंस्पेक्टर एनडीआर टीम दिल्ली, इंस्पेक्टर सतीश राणा स्पेशल टीम एनडीआर दिल्ली तथा इंस्पेक्टर सुनील कुमार एसटीएफ मेरठ के साथ हाईवे पर स्थित भैंसी कट पर पहुंच गए और वहां पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।
इस दौरान मेरठ की तरफ से आ रही गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस को चेकिंग करते हुए देखते ही अपनी गाड़ी नेशनल हाईवे-58 के बजाय पुराना हाईवे ग्राम भैंसी की तरफ मोड़ दी और तेजी के साथ गाड़ी को लेकर भागने लगे। बदमाशों को भागते हुए देख पुलिस ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में सेल्टोज गाड़ी अनियंत्रित होकर पुराने हाईवे पर सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गई।
हादसा होते ही दोनों बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा समझकर गाड़ी से उतर कर भागते हुए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से बाल बाल बची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की पहचान अनस खान पुत्र अफसर खान निवासी सी- 216 तृतीय तल गली नंबर 8 चौहान बांगर दिल्ली तथा असद अमीर पुत्र बाबुद्दीन निवासी सी 23 /11 चौहान बांगर दिल्ली के रूप में की गई है।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 32 बोर की पिस्टल, 32 बोर का तमंचा, नो जिंदा तथा तीन खोखा कारतूस के अलावा सफेद रंग की चोरी की गई सेल्टोज कार बरामद की है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया है कि एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश कुख्यात हाशिम बाबा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और गिरफ्तार किए गए अनस पर दिल्ली में हत्या एवं हत्या के प्रयास के चार मुकदमे दर्ज है, जिनमें वह फरार चल रहा है।