दोस्त ने ही किया दोस्त का कत्ल- खुलासे में वजह आई सामने

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना नई मंडी पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए 01 हत्यारे अभियुक्त को जट्ट मुझेडा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर है।
गौरतलब है कि दिनांक 15 अप्रैल 2023 को जंगल ग्राम जट्ट मुझेडा में एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी ग्राम भंडूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0-198/2023 धारा-302, 201 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 20.04.2023 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल कुल्हाडी, मृतक की चप्पल, शराब के पैकेट व खून लगे कपडे बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक राहुल कश्यप के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। मित्र होने के कारण उसने राहुल को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नही माना तथा धमकी दी यदि वह बीच में आया तो उसकी हत्या कर देगा। बदनामी के डर से राहलु की हत्या करने की योजना बनायी तथा दिनांक 14.04.2023 को अम्बेडकर जयंती समारोह के दौरान हम दोनों की मुलाकात हुई तथा शराब पिलाने के बहाने राहुल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा ग्राम जट्ट मुझेडा जंगल में हमारे द्वारा शराब पी गयी जिसके पश्चात राहुल उपरोक्त की कुल्हाडी से हत्या कर दी। हत्या कारित करने के पश्चात उसने कुल्हाडी को खेत में छुपा दिया तथा शव को भोपा रोड किनारे फैंक दिया था। योजना के अनुसार घटना का स्वरुप बदलने के लिए उसने मृतक के शव पर भट्टे की काली राख डाल दी जिससे यह प्रतीत हो कि राहुल किसी फैक्ट्री में चोरी करने की नियत से गया हो और वहां उसके साथ कोई दुर्घटना घटित हुई हो और फैक्ट्री वालों ने उसके शव को यहां डाल दिया हो।