धांय धांय चली गोलियों से गुंजा जंगल- 25000 का इनामी बदमाश हुआ...

धांय धांय चली गोलियों से गुंजा जंगल- 25000 का इनामी बदमाश हुआ...

मुजफ्फरनगर। शांति व्यवस्था के चलते गश्त करती हुई घूम रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों पर की गई जवाबी कार्यवाही में 25000 रुपए का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। पकड़ा गया बदमाश एक रिसॉर्ट में हुए हत्याकांड में वांछित था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ जब जौहरा- मंसूरपुर मार्ग पर गश्त करते हुए घूम रहे थे तो पुलिस ने काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लड़कों को रुकने का इशारा किया।

किंतु बाइक सवार लड़कों ने अपनी मोटरसाइकिल रोकने की बजाय पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्यवाही में आयुष पुत्र मोंटू पुत्र देवेंद्र निवासी बिनोली जनपद बागपत पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि बाइक पर बैठा उसका साथी जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया।

मौके से भागे बदमाश की तलाश में कांबिंग भी की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटलमें भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश के पास से पिस्टल एवं बाइक बरामद हुई है।

इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में जख्मी हुआ आयुष उर्फ मोंटू दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किंग्स विला रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह में हुई फायरिंग के मामले में वांछित था और उसके ऊपर 25000 रुपए का इनाम घोषित था।

Next Story
epmty
epmty
Top