हौसला बुलंद चोरों को नहीं पुलिस का खौंफ- पलक झपकते ही उड़ाई बाइक

हौसला बुलंद चोरों को नहीं पुलिस का खौंफ- पलक झपकते ही उड़ाई बाइक

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का बाइक चोरों को जरा सा भी डर नहीं रहा है, जिसके चलते नर्सिंग होम के बाहर खड़ी बाइक को बदमाश 15 सेकंड के भीतर चोरी करके फरार हो गया। बाइक सवार युवक नर्सिंग होम पर अपने मरीज को दिखाने के लिए आया था।

बृहस्पतिवार को शहर के रेलवे रोड पर स्थित हेल्थ केयर नर्सिंग होम पर आरिफ नामक युवक अपने परिजन को चिकित्सक को दिखाने के लिए आया था। बाइक को युवक ने नर्सिंग होम के बाहर बने परिसर में खड़ी कर दिया और मरीज को लेकर भीतर चला गया। चिकित्सक को मरीज दिखाने के बाद जब वह वापस बाइक उठाने के लिए पहुंचा तो नर्सिंग होम परिसर में खड़ी की गई बाइक गायब हो चुकी थी। बाईक को नदारद हुआ देखकर आरिफ ने आसपास के इलाके में बाइक की तलाश में काफी देर तक भागदौड़ की। लेकिन बाइक का कहीं भी पता नहीं चला।

बाद में नर्सिंग होम पर लगे जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो एक युवक आरिफ की बाइक को ले जाता हुआ दिखाई दिया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चल रहा है कि बदमाश ने बाइक चोरी की घटना को केवल 15 सेकंड के भीतर अंजाम दिया है। पीड़ित की ओर से बाइक चोरी के मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर बाइक चोरी करके फरार हुए बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को पकड़ने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए समय-समय पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाती रहती है। बाईक चोरी की यह घटना ऐसे हालातों में अंजाम दी गई है, जब आज शहर में पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा था। मगर जिस तरह से 15 सेकेंड के भीतर नर्सिंग होम के भीतर से युवक की बाइक चोरी हुई है उससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस बदमाशों के भीतर अपना डर अभी तक स्थापित नहीं कर पाई है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि नर्सिंग होम के बाहर से चोरी हुई बाइक को पुलिस खोजकर उसके मालिक को सौंप पाती है अथवा नहीं?

Next Story
epmty
epmty
Top