बदमाशों में खाकी का खौफ- थाने पहुंचकर खा रहे भविष्य में अपराध ना करने की कसम

बदमाशों में खाकी का खौफ- थाने पहुंचकर खा रहे भविष्य में अपराध ना करने की कसम

शामली। जनपद में जहां अपराधियों का लगातार अपराध कारित करने का बोलबाला चल रहा था, वहां आज अपराधी अपराध न करने की कसम खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद शामली में एन्ट्री करते ही अपराधियों को चेतावनी दे दी थी कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर जनपद को छोड़ दे। अगर कोई अपराध करेगा तो वह जेल की सलाखों की हवा जरूर खायेगा। अपराध करने वाले अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद में आते ही अपराधियों पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया था। उन्होंने हर मोड़ पर एक्टिव पुलिसिंग के जरिये बदमाश को उसके अंजाम तक पहुंचाने का काम किया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव काफी बदमाशों के हाफ एनकाउंटर कर चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की बदमाशों के प्रति कड़कदार पुलिसिंग का ही रिजल्ट है कि उनके कार्यकाल में भारी मात्रा में अपराधी अपराध से तौबा करते हुए थाने पहुंचकर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खा रहे हैं। जनपद के अपराधियों के सिर पर खाकी का खौफ मंडारा रहा है। इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पूर्व में जेल से सजा काट कर आये 18 गैंगस्टर व गौ तस्कर के अपराधियों द्वारा थाना थानाभवन पर पहुंचकर पुलिस के सामने हाथ उठाते हुए कहा है कि हम अपराधी हैं और अब अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे और किसी को अपराध ना करने के लिये प्रेरित भी करेंगे। अपराधियों ने कहा कि अब वह साधारण व्यक्ति की तरह जीवन जीना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के कार्यकाल में अभी तक करीब 58 अपराधियों ने थाने पर पहुंचकर कार्रवाई के डर से खाकी के सामने घुटने टेक दिये हैं।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार जनपद को भयमुक्त एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों में गैंगस्टर व गौ तस्करी आदि के मामले में अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही ऐसे अपराधी जिनके द्वारा पूर्व में गौ तस्करी अथवा अन्य घटना की हो, उन पर भी सतत निगरानी रखी जा रही थी। इसी क्रम में पूर्व में विभिन्न अभियोगों में जेल की सजा काटकर आये 18 अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर/ गैंगस्टर/गुण्डा आदि) के द्वारा आज दिनांक 22 मार्च 2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन के समक्ष पेश होकर अपराध से तौबा की गई है तथा उक्त 18 अपराधियों द्वारा अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई है।

पुलिस को आरोपियों ने अपना नाम सन्व्वर पुत्र बाबू निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली (गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर), सावेज पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली (गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर), मंजूरा हसन पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली (गैंगस्टर), उम्मेद पुत्र शराफत निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, मशरुफ पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, अकबर पुत्र फैयाज निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, सलीम पुत्र इश्हाक निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, नौशाद पुत्र फरमान निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, ताहिर पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, सुहेब पुत्र जिकरु निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, गुलबहार पुत्र बाबू निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, मुस्तकीम पुत्र अब्दुल हकीम निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, मेहराब पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली, नौशाद पुत्र मकसूद निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली, सलीम पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली, इन्तजार पुत्र सलीम निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली, शहजाद पुत्र अब्दुलगनी निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली, नौशाद पुत्र फरमान निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top