फसल की रखवाली को गए किसान की गोली मारकर हत्या

फसल की रखवाली को गए किसान की गोली मारकर हत्या

बागपत। खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल में गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जनपद बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के गांव बामनोली में रहने वाला किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए जंगल में गया था। बृहस्पतिवार की सवेरे जब वह काफी दिन चढ़े तक भी घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए परिजन किसान की खोजबीन करते हुए जंगल में पहुंचे।

जहां किसान का शव पड़ा मिलते ही उन में कोहराम मच गया। गांव में जानकारी पहुंचने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद जंगल में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर में गोली लगी है, जिसके चलते वह लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top