चर्चित ट्रेनी IAS ऑफिसर का परिवार घर छोड़कर फरार- मोबाइल किए बंद
पुणे। लाल एवं नीली बत्ती लगाकर ऑडी में चलने वाली चर्चित ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के पेरेंट्स घर का ताला बंद करके फरार हो गए हैं। परिजनों ने अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस पुणे की ट्रेनिंग आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुणे के बानेर रोड स्थित बंगले पर रविवार और सोमवार को दो मर्तबा पहुंची पुलिस को ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के घर पर कोई भी नहीं मिला है। ताला बंद करके घर से फरार हुए ऑफिसर के परिजनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं।
पुलिस का कहना है कि जब एक बार वह ट्रेनी आईएएस अफसर के परिजनों को खोजने लेगी तो उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।
ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के मकान पर यह दबिश उस मामले को लेकर दी गई है जिसमें पूजा खेड़कर की मां मनोरमा पिस्टल सामने दिखाते हुए किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही है।
पूजा खेड़कर की मां और पिता के खिलाफ इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज है।