लापरवाही की हद-मेडिकल कॉलेज में नवजात का शव कुत्तों ने नोच खाया
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज लापरवाही का एक ऐसा जीता जागता नमूना बन गया है, जहां कुत्तों के आतंक को थामना अस्पताल प्रशासन से बूते से बाहर हो चला है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नवजात का शव कुत्तों ने नोंच नोंच कर क्षत-विक्षत कर दिया। मामला बृहस्पतिवार की रात का है। कुत्तों को नवजात के शव को खाता हुआ देखकर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। तीमारदारों व कर्मचारियों ने जैसे-तैसे खुंकार हो चुके आवारा कुत्तों के कब्जे से नवजात का शव अपने कब्जे में लिया। कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के अवदान टोला निवासी राजेश की 29 वर्षीय पत्नी माही को प्रसव पीड़ा हुई।
प्रसव के लिए माही को बुधवार को मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 7 में भर्ती कराया गया। गुरुवार की शाम लगभग 4.00 बजे चिकित्सकों द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद माही को बच्चा पैदा हुआ जो मृत था। चिकित्सकों ने नवजात का शव राजेश को सौंप दिया और कहा कि वह इसका निस्तारण कर दे। माही की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से चिकित्सकों द्वारा उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। राजेश ने नवजात का शव निस्तारित करने की बजाय उसे आईसीयू के बाहर तीमारदारों के बैठने के लिए रखी गई कुर्सियों के नीचे कपड़े में लपेटकर छुपा दिया। बताया जाता है कि रात में एक कुत्ता उसे उठाकर वार्ड नंबर 9 के शौचालय में लेकर चला गया।
वहां पर अन्य कुत्ते भी आ गए जो नवजात के शव को नोंच नोंच कर खाने लगे। रात लगभग 2.00 बजे तीमारदारों ने इस नजारे को देखा तो वे तुरंत ही शोर मचाने लगे। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी कुत्तों को भगाने में जुट गए। अस्पताल कर्मचारियों व तीमारदारों ने नवजात को नोंच नोंच कर खा रहे कुत्तों को काफी देर की मशक्कत के बाद भगाया। इस दौरान कुत्ते नवजात के पेट का कुछ हिस्सा व हाथ को खा चुके थे। कुत्तों को नवजात को नोंचकर खाता हुआ देखकर रात में हंगामा खड़ा हो गया। बाद में पता चला कि नवजात मृत था।