सपा एमएलए के भाई के कार से उतरते ही हुआ धमाका- पुलिस बता रही..

प्रयागराज। किसी काम से जा रहे सपा एमएलए के भाई जब रास्ते में एक स्थान पर फल लेने के लिए अपनी कार से उतरे तो जोरदार धमाका हुआ। दहशत में आये पीड़ित ने अपने ऊपर बम से हमला होना बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद बम से हमले के दावे को खारिज कर दिया।
दरअसल बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल, जिनकी हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या के चश्मदीद गवार रहे उमेश पाल को भी दिनदहाड़े घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया था, उनकी पत्नी पूजा पाल का भाई किसी काम से कार में सवार होकर जा रहा था। सपा एमएलए पूजा पाल के भाई राहुल पाल बुधवार की देर रात जब रास्ते में एक स्थान पर फल लेने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे तो नीचे उतरते ही जोरदार धमाका हुआ और इलाका धुएं से भर गया।
एमएलए के भाई ने घूमनगंज थाने पहुंचकर पुलिस को अपने ऊपर बम से हमला होने की तहरीर दी। एमएलए के भाई के ऊपर बम से हमले की बात सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी धूमनगंज तुरंत फौज को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बुधवार की देर रात हुए इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें दिखाई दिया कि एक व्यक्ति सड़क पर पटाखा रखकर उसमें आग लगा रहा है। पुलिस ने सपा एमएलए के भाई के अपने ऊपर बम से हमला होने के दावे को खारिज कर दिया और मामले की कार्यवाही में जुट गई।