पुलिस के प्रयास लाये रंग-खोये मोबाइल ढूंढकर दिए वापस-मिलते ही..

पुलिस के प्रयास लाये रंग-खोये मोबाइल ढूंढकर दिए वापस-मिलते ही..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में काम कर रही थाना शाहपुर पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन दौड़धूप करते हुए खोजबीन कर जब मालिकों को वापस दिए तो उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

सोमवार को मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस के है0का0/एच एम अमरजीत सिंह सिरोही, थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकित तोमर, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, कम्प्यूटर ऑपरेटर रजनीश खटाना, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, आरक्षी सागर सौरोत, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम / खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से थाना शाहपुर पर CCTNS कार्यालय में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड दृ ए तथा आरक्षी द्वारा उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर गुम / खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरो का विवरण व उसकी लोकेशन के आधार पर कुल 10 स्मार्ट फोन को बरामद किया गया है। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2,50,000/- है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा थाना शाहपुर पर आम-जनता को उनके खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया।

खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ पडी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना शाहपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया‌

खोये मोबाइल खोजकर स्वामियों को दिये पर आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है

Next Story
epmty
epmty
Top