CM योगी की सख़्ती का दिखा असर - कप्तान ने कई SHO किये लाइन हाजिर
हापुड़। सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। अब हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा ने कई इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए महिला इंस्पेक्टर को बाबूगढ़ का थाना प्रभारी बनाया है ।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल मीटिंग के बाद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने वकीलों पर लाठी चार्ज की जद में आए बाबूगढ़ इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडे, हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक दिलीप बिष्ट, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह तथा हापुड़ कोतवाली में तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही कप्तान अभिषेक वर्मा ने एसएसवी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, हापुड़ देहात कोतवाली विजय कुमार, कोठी गेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, मोनू ढाका, नरेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार, अजीत सिंह तथा महिला कांस्टेबल प्राची को भी लाइन हाजिर कर दिया है।
इसके साथ ही हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने हापुड़ में तैनात महिला इंस्पेक्टर सुनीता मलिक को बाबूगढ़ थाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के एक थाने में महिला को थाना प्रभारी बनाने का आदेश दिया था। इसके तहत ही कप्तान अभिषेक वर्मा ने इंस्पेक्टर सुनीता मलिक को बाबूगढ़ थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।