झगड़े में दांत से काटकर ले जाया गया कान अगले दिन घर के बाहर फेंका

झगड़े में दांत से काटकर ले जाया गया कान अगले दिन घर के बाहर फेंका
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। नशे में धुत होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने घर के भीतर मौजूद महिला के साथ गाली गलौज करते हुए बेहुदगी कर दी। महिला की सूचना पर घर पहुंचे पति के साथ विरोध पर तीनों ने मारपीट करते हुए दांत से उसके कान को काटकर अलग कर दिया और उसे अपने साथ लेकर चले गए। अगले दिन तीनों बदमाश काटकर ले जाए गए कान को पीड़ित युवक के घर के बाहर फेंककर चले गए। अस्पताल में भर्ती युवक के हमलावरों की तलाश में पुलिस लगातार भागदौड़ कर रही है।

दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जनपद के कोलारस नगर की जेल कॉलोनी में रहने वाले भगवान सिंह कोहली का मोहल्ले के ही आसीन, फिरोज एवं असलम के साथ किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। भगवान सिंह कोहली की पत्नी सीमा कोहली ने बताया है कि जब वह अपने घर पर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी, उसी समय असलम, फिरोज और आसीन शराब के नशे में धुत होकर उसके घर पहुंचे और दरवाजे पर लात मारने लगे।

तीनों ने जब उसके पति को आवाज देकर बुलाया तो उसने दरवाजा खोल दिया। उस समय उसके पति घर पर नहीं थे और तीनों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज एवं बेहुदगी कर दी। महिला ने जब अपने पति को मामले की जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे पति के साथ तीनों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी। इस दौरान आसीन ने अपने दांतो से काटकर भगवान सिंह कोहली के कान को अलग कर दिया और कटे हुए कान को अपने साथ ले गए। लहूलुहान भगवान सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन बदमाशों ने साथ में ले जाया गया कान युवक के घर के बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top