कान में लगा ईयर फोन ऐसे ले गया सिपाही की जान- सुन रहा था गाने

मेरठ। कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल के माध्यम से युवाओं के बीच बढ़ रहा गाने सुनने का क्रेज सहज में ही उनकी जान को लेकर जाने में कामयाब हो रहा है। तमाम खबरों को दरकिनार कर उत्तर प्रदेश पीएसी पुलिस का सिपाही कान में लीड लगाकर जब रेलवे ट्रैक के सहारे जा रहा था तो पीछे से आई ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल पड़ोसी जनपद बागपत के टीकरी का रहने वाला सिपाही पुलकित मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रह रहा था। वर्तमान में अलीगढ़ पीएसी में तैनात पुलकित कान में ईयर फोन लगाकर अन्य लोगों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे होते हुए गुजर रहा था। जैसे ही पीछे से रेलगाड़ी की आवाज सुनाई दी तो अन्य लोग तो कान में ईयर फोन नहीं होने की वजह से ट्रैक से अलग हट गए। लेकिन कान में एयर फोन लगा होने की वजह से सिपाही को रेलगाड़ी के आने का पता नहीं चला। इसी बीच तेजी के साथ धड़धड़ाती हुई आई गाड़ी ने ट्रैक के किनारे चल रहे सिपाही को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन की टक्कर से जमीन पर गिरा सिपाही बेहोश हो गया। तत्काल ही सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अलीगढ़ पीएसी वाणी के कमांडेंट भी मौके पर पहुंच गए।