शराबी ने महिला आयोग अध्यक्ष को कार से 10-15 मीटर घसीटा- आरोपी अरेस्ट

शराबी ने महिला आयोग अध्यक्ष को कार से 10-15 मीटर घसीटा- आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। नशे में टल्ली हुए चालक ने अपनी कार से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ के उन्हें तकरीबन 10-15 मीटर तक सड़क पर घसीटा। मामले की जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को भागदौड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल तड़के तकरीबन 3:15 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के गेट नंबर 2 के सामने मौजूद थी। उसी समय वहां पर आकर रुकी कार के चालक ने स्वाति मालीवाल को गाड़ी में बैठने के लिए कहा जैसे ही महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने चालक को फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुनानी शुरू की वैसे छेड़छाड़ करते हुए कार चालक हरिश्चंद्र ने अपनी गाड़ी का शीशा ऊपर की तरफ चढ़ा दिया।

इससे स्वाति मालीवाल का हाथ गाड़ी के शीशे में फंस गया। बाद में चालक ने अपनी कार को सड़क पर दौड़ा दिया। जिसके चलते महिला आयोग की अध्यक्ष तकरीबन 10-15 मीटर तक कार के साथ सड़क पर घिसटती हुई चली गई। पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय हरिश्चंद्र उस समय नशे की हालत में था और भागदौड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आरोपी और पीड़िता की मेडिकल जांच करा ली गई है। इस मामले में स्वाति मालीवाल का कहना है कि देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात जानने के लिए निरीक्षण पर निकली थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे सड़क पर घसीटा। भगवान ने किसी तरह मेरी जान बचाई है। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है तो अन्य महिलाओं का क्या हाल होगा यह आम जनमानस सोच सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top