बच्चे को कुत्ते ने काटा- दर्द से कर्राहते देखती रही महिला- अब हुआ

बच्चे को कुत्ते ने काटा- दर्द से कर्राहते देखती रही महिला- अब हुआ

गाजियाबाद। महिला को मां के रूप में प्यार, दुलार और त्याग की प्रतिमूर्ति माना जाता है। परंतु लिफ्ट में चढ़ी महिला अपने पालतू कुत्ते को भीतर मौजूद एक बालक को काटते हुए देखती रही। मगर दर्द से कर्राह रहे बालक की पीड़ा उसे दूर तक भी नहीं दिखाई दी। मानवता से मरी हुई महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु दी गई है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महानगर के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी का होना बताए जा रहे इस वीडियो में कक्षा चार में पढ़ने वाला 9 साल का बच्चा जब ट्यूशन पढ़ने के बाद घर लौटा तो वह लिफ्ट में सवार होकर अपने फ्लैट में जा रहा था। उस समय सोसायटी में रहने वाली एक महिला भी अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट के भीतर घुस गई।

कुत्ते से बचने के लिए बच्चा जब लिफ्ट में दरवाजे की तरफ आया तो इसी दौरान कुत्ते ने उसकी जांघ पर अपने दांत गडाते हुए काट लिया। कुत्ते के काटने से बच्चे को इतना तेज दर्द हुआ कि वह अपने पैर को दर्द से कर्राहता हुआ लिफ्ट की जमीन पर भी नहीं रख पाया। इस दौरान कुत्ते की मालकिन महिला तमाशबीन बनकर चुपचाप खड़ी देखती रही। उसने बच्चे से बात करने या उसे समझाने की जरा भी जहमत नहीं उठाई। महिला जैसे ही लिफ्ट के रुकने पर बाहर निकलती है तो कुत्ता एक बार फिर से बच्चे को काटने की कोशिश करता है। लेकिन बच्चा इस मर्तबा कुत्ते से बच जाता है। बच्चे की मां ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top