दारोगा की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत-परिजनों का हंगामा
मेरठ। महानगर के टीपीनगर, थाने में तैनात दारोगा की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। दारोगा के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में तैनात दारोगा कामिल की पिछले दिनों तबीयत खराब हो गई थी। जिसके चलते परिजनों द्वारा उन्हें गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों द्वारा कराई गई कोरोना वायरस की जांच में दारोगा पॉजिटिव पाए गए थे। परिजनों का आरोप है कि पॉजिटिव आने के बाद भी दरोगा कामिल को अस्पताल प्रबंधन द्वारा इमरजेंसी वार्ड में रखा गया और उन्हें कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया। जिसके चलते दरोगा का कोरोना संबंधी समुचित इलाज समय से नहीं हो सका और रविवार को उनकी दुखद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कोविड-19 मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दारोगा की दुखद मौत की खबर मिलने पर सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय, इंस्पेक्टर टीपी नगर और सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी प्राप्त की।
