गोली लगने से थाने में दरोगा की मौत- सुसाइड करने की चर्चा

गोली लगने से थाने में दरोगा की मौत- सुसाइड करने की चर्चा

गोरखपुर। तीस वर्षीय दारोगा की गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सवेरे के समय अपने सरकारी आवास में दारोगा ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। दिन निकलते ही गोली चलने की आवाज को सुनकर थाने में मौजूद लोग दारोगा के आवास पर पहुंचे। जहां जमीन पर दारोगा खून से लहूलुहान हुए पड़े थे। तुरंत ही दारोगा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शनिवार की सवेरे गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में तैनात वर्ष 2017 बैच के 30 वर्षीय दारोगा हरेंद्र प्रताप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। अयोध्या जनपद के रहने वाले दारोगा के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सवेरे 6.00 बजे उन्होंने खुद को सरकारी आवास में सरकारी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। थाना परिसर में ही स्थित सरकारी आवास में रहने वाले दारोगा को गोली लगने का उस समय पता चला जब फायरिंग की आवाज को सुनकर थाना परिसर में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। जहां उनका लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। साथी पुलिसकर्मी तुरंत ही उन्हें जीप में डालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

दरोगा की गोली लगने से हुई मौत की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार पुलिस फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और थानेदार से मिलकर घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि दारोगा को गोली कैसे लगी है, इस मामले की जांच की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top