विवाहिता का शव कब्र से निकलवा बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया

विवाहिता का शव कब्र से निकलवा बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया

कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की कथित रूप से संदिग्ध हालत में मौत होने और उसके बाद शव को आनन-फानन में दफना दिये जाने की पीहर पक्ष की शिकायत के बाद शव को आज कब्र से निकलवा कर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2011 में कोटा के बोरखेड़ा निवासी रशीद के साथ भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर निवासी रुखसार का निकाह हुआ था जिसकी 16 अगस्त को अचानक मौत हो गई। यह सूचना मिलने पर उसके पीहर पक्ष के लोग कोटा आए थे, लेकिन ससुराल वालों ने रुखसार के आत्महत्या करने की बात कहकर उन्हें उसका चेहरा भी देखने नहीं दिया और आनन-फानन में उसे दफना दिया। ससुराल वालों ने पुलिस को भी विवाहित के आत्महत्या करने के बारे में सूचना नहीं दी।

इस मामले में सोमवार देर रात मृतका के परिवारजन पुलिस अधीक्षक (शहर) से मिले और शिकायत की कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी रुखसार के काला होने का ताना देखकर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे।

पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देश पर बोरखेड़ा पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

पीहर पक्ष के लोगों ने बोरखेड़ा कब्रिस्तान के बाहर बताया कि रुखसार को दफनाते समय वे कोटा आये थे, लेकिन उस समय सदमें में होने के कारण पुलिस को शिकायत दर्ज नही करवाई इसलिए सदमें से उबरने के बाद कोटा आकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस अब जांच कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top