दी दबिश- सैकड़ों लीटर नकली शराब बरामद
अयोध्या। आगामी त्यौहार व पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत आज पुलिस व आबकारी विभाग ने 8800 लीटर नकली शराब बरामद की। इसके अलावा केमिकल्स, ढक्कन व क्यूआर कोड टीम ने बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है।
अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद ने शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त अभियान चलाने के आदेश दिये हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव के दौरान मिलावटी शराब का धंधा बड़ी संख्या में शुरू हो जाता है। इसी अभियान के तहत थाना रौनाही पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ आज ग्राम सलारपुर में दबिश दी। पुलिस ने मौके से 8800 लीटर नकली शराब की 255 पेटियां बरामद की। इसके अलावा 11475 पव्वे, अलकोहलमीटर, 25 हजार नकली ढक्कन, 50 हजार प्लास्टिक की बोतल, नकली क्यूआर कोड, कैमिकल्स, जनरेटर आदि को मौके से अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 272 व 67 काॅपीराइट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। दबिश देने वाली टीम में आबकारी जयप्रकाश सिंह, आबकारी निरीक्षक नीरजा सिंह, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा।