किसान के मर्डर की गिरी गाज- कोतवाल एवं हल्का इंचार्ज सस्पेंड

किसान के मर्डर की गिरी गाज- कोतवाल एवं हल्का इंचार्ज सस्पेंड

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक द्वारा तालाब की जमीन पर बने मकान की शिकायत करने पर चचेरे भाइयों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर की गई किसान की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले कोतवाल एवं हलका इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। दो अफसरों के खिलाफ लापरवाही के मामले में की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब महक में हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र के खजुराहट गांव में सोमवार की देर रात जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिए गए किसान के मर्डर के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए नहटौर कोतवाल सुशील कुमार एवं हलका इंचार्ज प्रशांत सिंह को निलंबित कर दिया है।

मर्डर की यह वारदात जमीनी विवाद के चलते उस समय अंजाम दी गई थी, जब तालाब पर बने मकान की शिकायत मृतक किसान जबर सिंह द्वारा पुलिस और प्रशासन से कर दी गई थी। हालांकि शिकायत के बाद पीड़ित किसान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस को इसकी समूची जानकारी देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।

परंतु पुलिस की ओर से इस बाबत कोई कदम नहीं उठाए जाने की वजह से शिकायत करने वाले किसान जबर सिंह की सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की यह वारदात चचेरे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सारे आम अंजाम दी थी।

epmty
epmty
Top