सिटी सेंटर को खंगालने वाले बदमाश गिरफ्तार-लाखों का माल बरामद

सिटी सेंटर को खंगालने वाले बदमाश गिरफ्तार-लाखों का माल बरामद

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी सेंटर में 1 अक्टूबर को हुई चोरी की वारदात को तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया था। तकरीबन छह लाख रुपए के माल और नकदी के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए शहर के बीचो-बीच हुई चोरी के इस बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।


शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर सिटी सेंटर में स्थित दुकानों में हुई चोरी की वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा सिटी सेंटर मार्केट की दुकानों से मोबाइल फोन एवं कैमरे आदि की चोरी की गई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई थी। शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस व अन्य माध्यमों के सहारे बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनकी धरपकड़ करनी शुरू की। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती महल निवासी शावेज पुत्र शाहिद, दिल्ली के भजनपुरा निवासी अमन पुत्र मोहम्मद शकील तथा अमन उर्फ बाबू शेख उर्फ साहिल पुत्र बहादुर शेख, थाना उस्मानपुर दिल्ली के ग्राम पल्लेगांव दूसरा पुस्ता निवासी आनंद पुत्र राजकुमार तथा शहर कोतवाली क्षेत्र के सरवट गेट मोती महल निवासी आयशा उर्फ रानी पुत्री अहमद पत्नी मोहम्मद शकील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग कंपनियों के 40 मोबाइल फोन, दो कैमरे, एक कैमरा लेंस तथा 35000 रूपये की नगदी बरामद की है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि शहर कोतवाली पुलिस ने सिटी सेंटर में हुई चोरी के मामले में 70 प्रतिशत माल की बरामदगी कर ली है। उन्होंने बताया है कि बरामद हुए माल की कीमत तकरीबन 6 लाख रुपए है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व चार जिंदा कारतूसों के अलावा एक आला नकब भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश शातिर किस्म के चोर नकबजन अपराधी हैं। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की जा रही है।





epmty
epmty
Top