ठग विद्या के माध्यम से लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार-मिली लाखों की नगदी

ठग विद्या के माध्यम से लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार-मिली लाखों की नगदी

मुजफ्फरनगर। अजीबोगरीब तरीके से लोगों के साथ ठगी करते हुए लूटपाट कर फरार हो जाने वाले तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के लाखों रुपए, लूट में इस्तेमाल की जाने वाली बलेनो कार व स्कूटी और घड़ियां बरामद की है। पकड़े गए बदमाश बुलंदशहर, मेरठ लखनऊ, हाथरस अलीगढ़, बरेली और आगरा आदि जनपदों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।


मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है इसी महीने की 5 दिसंबर को आलोक मित्तल पुत्र जनेश्वर दास मित्तल मोहल्ला लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर निवासी द्वारा गले की सोने की चेन लूट का मामला थाना नई मंडी कोतवाली पर दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की ओर से कई टीमें गठित की गई थी। बीती रात गश्त कर रही पुलिस ने एटूजेड रोड पर टी पाइंट के पास संदिग्ध अवस्था में मिले जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मोहल्ला जाकिर कॉलोनी निवासी इकराम पुत्र असगर अल्वी, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के कैलाश डेरी निवासी तुषार पुत्र मारुति व वैभव उर्फ सुभाष पुत्र पोपट, थाना करावल नगर दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी बब्बू उर्फ बाबू मलिक तथा मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी निवासी साजिद पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में युवक लुटेरे निकले और उनके पास से विभिन्न मुकदमों में 79800, 30000 तथा 9800 रुपए, सफेद रंग की बलेनो कार व सलेटी रंग की स्कूटी के अलावा राडो कंपनी की नकली पांच घड़िया बरामद हुई। पूछताछ किए जाने पर बदमाशों ने बताया कि वह उपहार भेंट करने के लिए अंगुली का नाप लेने के बहाने अंगूठी निकलवा लेते हैं और संबंधित को नकली अंगूठी देकर फरार हो जाते हैं। इसके अलावा वह हॉलमार्क देखने के बहाने सोने की चेन उतरवाकर संबंधित को नकली चेन देकर फरार हो जाते हैं। पकड़े गए बदमाश बुलंदशहर, मेरठ, लखनऊ, हाथरस, अलीगढ़, बरेली और आगरा आदि जनपदों समेत कई अन्य स्थानों पर इस तरह की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश लूटेरे प्रवृत्ति के अपराधी हैं। अब इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top