भाजपा नेता की हत्या कर भागे बदमाश एनकाउंटर में हुए लंगडे
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के नेता की हत्या करने के बाद फरार हुए दोनों बदमाशों को पांचवे दिन हुई मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की गैंग नंबर 307 के सरगना एवं उसके साथी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस दल ने जैसे ही घेराबंदी करते हुए उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा तो दोनों बदमाशों ने पुलिस दल में शामिल सर्विलांस प्रभारी अंजनी कुमार पांडे, नदेसर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडे और सिगरा थाने की पुलिस टीम के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस दल ने गोली चलाई तो दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़े हो गए और जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया है कि एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए चंदवा चित्तूपुर निवासी राहुल सरोज एवं उसके साथी पवन सरोज के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या और उनके बेटे राजकुमार सिंह की हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे थे। 5 दिन पहले गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपने साथ जयप्रकाश नगर में रहने वाले भाजपा नेता पशुपतिनाथ की हत्या कर दी थी। इस दौरान पिता को बचाने आए बेटे राजकुमार के ऊपर भी इन्होंने जानलेवा हमला किया था।