लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश एनकाउंटर के बाद हुए गिरफ्तार

लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश एनकाउंटर के बाद हुए गिरफ्तार

सहारनपुर। क्राईम ब्रांच एवं थाना ननौता पुलिस व थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद 03 शातिर लुुटेरो को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से 80 हजार रुपये , 01 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 वैगनआर कार व अवैध असलहा तथा कारतूस बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि दिनांक 13-06-2022 को थाना ननौता पुलिस को मु0अ0स0 143/22 धारा 420/406 भा0द0वि0 एवं थाना रामपुर मनिहारन में पंजीकृत मु0अ0स0 175/22 धारा 394 भादवि0 की घटना से संबंधित सिल्वर कलर की वैगनआर नं0 DL9CQS-9304 में बदमाशों के आने की सूचना मिली।

जिस पर आकाश तोमर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूरज राय व क्षेत्राधिकारी गंगोह के नेतृत्व में थाना ननौता व थाना रामपुर मनिहारन पुलिस व क्राईम ब्रांच सहरानपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली सहरानपुर रोड पर विमको नर्सरी के पास चेकिंग शुरू कर दी । चेकिंग के दौरान सिल्वर कलर की वैगनआर न0 DL9CQS-9304 रामपुर मनिहारन की तरफ से आती दिखाई दी। जिसको पुलिस द्वारा टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया तो उपरोक्त वैगनआर सवार बदमाश, पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए दिल्ली सहरानपुर मार्ग पर स्थित विमको नर्सरी के बराबर वाले लिंक रोड़ की तरफ भागे। जिनका पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशो द्वारा खुद को घिरा देखकर पुलिस पार्टी के ऊपर पुनः जान से मारने की नियत से फायर किये गये।

पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग का मुंहतोड जवाब दिया गया और आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई फायरिंग में 02 बदमाश सिंकू पुत्र परशुराम निवासी धरमपुर थाना खड़कपुर जिला मुंगेर जिला बिहार व राजेश कुमार पुत्र कैलाशदास निवासी जंदा थाना मनार जिला वेशाली बिहार घायल हो गये तथा 01 बदमाश प्रवीण उर्फ अनिल पुत्र मेहरचंद निवासी हिरनबाग थाना बाबरी जिला शामली को बाद पुलिस मुड़भेड़ गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनो बदमाशो को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गौरतलब है कि उपरोक्त बदमाशो ने दिनांक 08-06-2022 को थाना ननौता से 2 लाख 12 हजार रुपये व थाना रामपुर मनिहारन से 02 बाइक व 20 हजार रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना ननौता व थाना रामपुर मनिहारन पर मुकदमे दर्ज हैं।


इन लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी स्वाट टीम, सब इंस्पेक्टर अजब सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, मय स्वाट टीम, चन्द्रसेन सैनी, थाना प्रभारी नानौता, पुष्पेन्द्र सिंह, थाना नानौता, विकास चारण, थाना रामपुर मनिहारन, हैड कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल सुमित व राहुल थाना नानौता, कांस्टेबल ऋषि व गोपाल थाना रामपुर मनिहारन शामिल रहे। आकाश तोमर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top