एनकाउंटर में लंगड़ा होकर गिरा बदमाश-कर लिया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में जनपद पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत छपार पुलिस की शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में छहमार गिरोह का एक शातिर पुलिस की गोली से लंगड़ा हो गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा एवं कारतूस बरामद किए गए हैं।
बुधवार को जनपद की थाना छपार पुलिस की गश्त के दौरान खामपुर रोहाना रोड पर काली नदी के पुल के निकट बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार की अगुवाई में हुए इस काउंटर के दौरान जवाबी कार्यवाही में छहमार गिरोह के शातिर एवं वांछित बदमाश को पुलिस ने लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान शातिर का एक साथ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश की पहचान तोहिद उर्फ किक पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम आलमपुर थाना गंगोह सहारनपुर के तौर पर हुई है। बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा प्लैटिना बाइक बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।