मंदिर से पीतल की मूर्ति चुराकर- अपराधियों ने की पुजारी की हत्या

मंदिर से पीतल की मूर्ति चुराकर- अपराधियों ने की पुजारी की हत्या

छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने मंगलवार को यहां बताया कि अपराधियों ने सोमवार की रात मझनपुरा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति चुरा ली। इस दौरान अपराधियों ने मंदिर में सो रहे पुजारी उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव निवासी शंकर दास की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top