चोरी कर फरार हुआ बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट- मुकाबला करते लगी गोली

चोरी कर फरार हुआ बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट- मुकाबला करते लगी गोली

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने घर को खंगालकर पिस्टल एवं नगदी आदि चोरी कर फरार हुए बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने की वजह से घायल हुए बदमाश के कब्जे से चोरी की गई पिस्टल के अलावा हजारों की नगदी, अवैध शस्त्र तथा बाइक बरामद की गई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव की अगुवाई में थाना सिविल लाइन व एसओजी की संयुक्त टीम में शामिल थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, एसओजी प्रभारी जोगेंद्र सिंह, थाना सिविल लाइन सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार, थाना सिविल लाइन हेड कांस्टेबल आदित्य कुमार, थाना सिविल लाइन हेड कांस्टेबल सोविंद्र सिंह, थाना सिविल लाइन कांस्टेबल अंकित कुमार एवं थाना सिविल लाइन ड्राइवर कांस्टेबल चतर सिंह द्वारा बीती देर रात मॉडल टाउन के पास चेकिंग की जा रही थी।


इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 6 मार्च को साउथ सिविल निवासी सतीश मलिक के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश किसी नई घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाइक पर सवार होकर आने वाला है।

यह जानकारी मिलते ही सजग हुई पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस टीम को देखते ही बाइक सवार तेजी से भागने लगा।

शक होने पर पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा किया तो पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में तीव्र मोड़ पर वह बाइक समेत असंतुलित होकर गिर गया। पुलिस टीम ने जैसे ही बदमाश को पकड़ने के लिए उसकी घेराबंदी की, वैसे ही वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

बदमाश की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जब जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान आदिल उर्फ जीशान पुत्र शाहिद निवासी मंदिर वाली गली कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली के रूप में हुई। पुलिस ने घायल हुए बदमाश के कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा तथा एक खोखा कारतूस के अलावा ₹5000 की नगदी तथा एक स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर की बरामद की है। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top