महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर - SO भी ..
लखनऊ। अयोध्या जिले में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी से लौट रही महिला हेड कांस्टेबल पर हमला करने एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है जबकि उसके दो साथियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में पूरा कलंदर के थाना प्रभारी भी घायल हुए है।
गौरतलब में कि बीते दिनों अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में सावन मेले की ड्यूटी से लौट रही महिला हेड कांस्टेबल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। महिला हेड कांस्टेबल को गंभीर अवस्था में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर गया था जहां अब तक उनका इलाज चल रहा है। बदमाशों की इस दुस्साहसिक घटना के बाद यूपी पुलिस हमलावरों की तलाश में गंभीरता से जुटी हुई थी।
गौरतलब है कि इस घटना की पूरे प्रदेश में चर्चा हुई थी। महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस को आज बड़ी सफलता तब मिली जब अयोध्या के पूरा कलंदर थाना इलाके में एक सूचना के बाद पुलिस ने महिला हेड कांस्टेबल के हमलावरों को घेर लिया। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के संयुक्त अभियान में जब बदमाशों ने खुद को घिरता देखा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस मुठभेड़ में जहां अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही घायल हुए हैं तो इस एनकाउंटर में महिला हेड कांस्टेबल के हमले के आरोपी अनीस उर्फ नसीम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया जबकि उसके दो साथी आजाद और विशंभर दयाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है।