सडक पर खड़ी ADM व SDM की गाड़ियां उठाकर ले गई क्रेन
लखनऊ। सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही यातायात पुलिस ने अफसरों के ऊपर भी रहम नहीं दिखाया है। अफसरी की हनक दिखाते हुए नो पार्किंग जोन में खड़ी 60 गाड़ियों को उठाकर ले जाने वाली यातायात पुलिस एडीएम और एसडीएम की गाड़ियों को भी क्रेन की सहायता से उठाकर अपने साथ ले गई। 477 वाहनों का यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है।
दरअसल राजधानी में दिनोंदिन बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस द्वारा हजरतगंज और विधान भवन के आसपास नो पार्किंग जोन में खड़े किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। नो पार्किंग जोन में खड़ी 60 गाड़ियों को 7 ट्रेनों की मदद से उठाकर यातायात पुलिस द्वारा उन्हें ठिकाने पर ले जाया गया। विधान भवन के पास खड़े रामपुर के एसडीएम एवं बहराइच के एडीएम के सरकारी वाहनों को भी यातायात पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से उठा लिया गया।
इसके अलावा कई अन्य सरकारी वाहन व एडवोकेट लिखी गाड़ियां भी यातायात पुलिस द्वारा अभियान के दौरान क्रेन की मदद से उठाकर सिविल लाइन ले जाई गई है। कुछ गाड़ियों के ड्राइवरों की क्रेन पर लगे पुलिसकर्मियों के साथ नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को उठाने को लेकर कहासुनी भी हुई। ऐसे लोगों की अकल को कानून के दायरे में लाने के लिये जब यातायात पुलिस कार्यवाही के लिए वीडियो बनाने लगी तो उनके होश फाख्ता हो गए और वह शांत होकर अपनी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठाकर ले जाते पुलिसकर्मियों को देखते रहे। बाद में शमन शुल्क अदा कर वह अपनी गाड़ियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर वहां से चलते बने।