दारू के ठेके पर हुए बवाल में तोड़फोड़ करने वालों की धरपकड़ शुरू

दारू के ठेके पर हुए बवाल में तोड़फोड़ करने वालों की धरपकड़ शुरू

चंदौली। शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर आंदोलनकारी महिला एवं पुरुषों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस आधा सैकड़ा से भी अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयासों में जुट गई है।

दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप खोले गए देसी एवं अंग्रेजी दारू के ठेके पर शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा आए दिन जमकर यहां पर उत्पात मचाया जाता है। इसी सप्ताह इन्हीं दुकानों के समीप हुए मामूली विवाद के बाद लोगों ने हमला कर एक युवक को घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद गांव की महिलाएं एवं पुरुष इन दुकानों को अन्यत्र ले जाने की मांग उठाने में लग गए, लेकिन दुकान संचालक ने ठेका अंयत्र स्थापित नहीं किया।

शुक्रवार को गुस्साए महिलाओं एवं पुरुषों ने दुकान पर पहुंचकर जमकर बवाल काट दिया था। इस दौरान युवाओं ने दुकानों में रखी शराब की बोतले उठाकर सड़क पर फेंक कर फोड़ डाली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। अब देशी एवं विदेशी दारू की दुकान के संचालक की तहरीर पर पुलिस 5 दर्जन से भी अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है। थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि 60 से भी अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले लोग गिरफ्तार किए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top