पुलिस का मुकाबला कर रहे गो तस्कर को लगी गोली- साथी भी किया अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जिले में गो तस्करी तथा गोकशी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस का मुकाबला कर रहा एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया है। गोकशों के कब्जे से एक स्प्लेंडर बाइक तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर को टास्क करो एवं गोकशो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षक तथा क्षेत्राधिकार बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अपनी टीम में शामिल उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक ललित कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद इस्फाक, कांस्टेबल नकुल सागवान और कांस्टेबल अनुज कुमार जिस समय दस अगस्त की रात फौजी धर्म कांटा के पास बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चला रहे थे तो इस दौरान कांधला की तरफ से चलकर बुढाना की और आ रही कैंटर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया, पुलिस पार्टी को देखते ही कैंटर का ड्राइवर और हेल्पर गाड़ी को छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले, पुलिस टीम ने जब कैंटर गाड़ी को खोलकर देखा तो उसमें 17 गोवंश भरे हुए थे। पुलिस टीम ने गाड़ी में भरे गोवंश को बाहर निकाला तो उसमें 14 गोवंश मरे हुए पाए गए थे।
पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि 10 अगस्त को जो गो तस्कर अपना कैंटर छोड़कर भाग गए थे, वह आज गांव विज्ञाना के पास आवारा गोवंश को पकड़कर गोकशी करने के इरादे से घूम रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए थाना बुढ़ाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा वहां पर दो व्यक्ति खड़े हुए हैं। पुलिस टीम को देखते ही दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए उनके खेत में भागने लगे। इस दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आने से पुलिस टीम बाल बाल बची। खुद को बचाते हुए पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही करते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की तो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पुलिस ने एक के खेत से दबोच लिया।
पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश की पहचान इकबाल पुत्र शाहिद निवासी गांव संभलखेड़ा थाना मीरापुर तथा दिलशाद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढ़ाना के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों गो तस्करों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस एवं 312 बोर का तमंचा एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस के अलावा स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।