ससुराल जाने के लिए निकला सिपाही गंग नहर के पुल में अटका मिला
मेरठ। पत्नी को लाने के लिए ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकले लापता सिपाही का शव तीन दिन बाद गंग नहर के भीतर से बरामद हुआ है। लापता हुए सिपाही का शरीर गंग नहर के पुल में अटका हुआ था। सिपाही का शव मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को गंगनहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुरादाबाद में तैनात वर्ष 2015 बैच का सिपाही अरविंद 3 दिन पहले मायके गई पत्नी को लाने की बात कह कर ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो मुरादाबाद में तैनात सिपाही की खोजबीन शुरू की गई। बुधवार को 3 दिन बाद लापता हुआ सिपाही अरविंद मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के नानू के पास से होकर बह रही गंगनहर के भीतर मृत मिला है।
सिपाही का शव गंग नहर के पुल में अटका हुआ था। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर जब उसकी पहचान कराई तो वह लापता चल रहे सिपाही अरविंद की निकली। पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस और परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का मानना है कि अरविंद ने पारिवारिक विवादों के चलते गंग नहर में कूदकर अपनी जान दी है।
बताया जा रहा है कि अरविंद का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह मायके में रह रही थी और दोघट में रह रही पत्नी को लाने की बात कहकर भी वह निकला था।