थाने में तमंचे पर डिस्को कर चर्चित हुआ कांस्टेबल किया बर्खास्त

थाने में तमंचे पर डिस्को कर चर्चित हुआ कांस्टेबल किया बर्खास्त

झांसी। थाने के भीतर आयोजित की गई पैरोकार की रिटायरमेंट पार्टी में बज रहे डीजे पर डिस्कों करते हुए पिस्टल से तडातड हर्ष फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से चौतरफा सुर्खियां बटोरने वाले कांस्टेबल को एसएसपी ने बर्खास्त किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। एसएसपी ने कहा है कि सिपाही के इस कृत्य की वजह से आमजन के बीच पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उधर महिला सिपाही से छेड़छाड़ करने के आरोपी एक अन्य सिपाही को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

दरअसल सदर थाना परिसर में तकरीबन 15 दिन पहले पुलिस विभाग से रिटायर हुए थाने में तैनात पैरोकार की विदाई पार्टी चल रही थी। थाने के भीतर आयोजित की गई इस रिटायरमेंट पार्टी में शामिल हुए पुलिसकर्मी वहां बज रहे डीजे पर नाच रहे थे। इसी दौरान तमंचे पर डिस्को गाना बजा और सिपाही कुलदीप ने फुल मस्ती में आते हुए नाचने के दौरान अपनी पिस्टल से फायर कर दिए थे। थाने के भीतर तमंचे पर किए गए डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इस मामले को लेकर कांस्टेबल कुलदीप को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना अध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी इस मामले में सस्पेंड हुए थे।

एसएसपी शिवहरि मीणा ने कहा है कि हवा में लहराकर हर्ष फायरिंग किये जाने से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से आमजन के भीतर पुलिस की छवि धूमिल हुई है। थाने के भीतर तमंचे पर किए गए डिस्को के मामले की गहराई से जांच कराई गई है।

सिपाही कुलदीप का कृत्य पुलिस जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल करने तथा नैतिक अधमता के कारण तत्काल प्रभाव से कुलदीप को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है। उधर महिला से छेड़छाड़ करने वाले सिपाही अमित कुमार को भी विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top