जेल में तैनात सिपाही की उसके साथियों ने की जमकर पिटाई

जेल में तैनात सिपाही की उसके साथियों ने की जमकर पिटाई

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला कारागार में तैनात सिपाही मुकेश दुबे की उसके साथी सिपाहियों ने जम कर पिटाई की। जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया।

जिला कारागार रायबरेली के जेलर ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए बताया कि जिला कारागार में तैनात सिपाही मुकेश दुबे की उसके ही अन्य साथियों से मारपीट हो गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही मुकेश (32) को उसके अन्य साथियों ने लाठी डंडे से जम कर पीटा जिससे उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।

शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों ने कल देर रात तहरीर दी है जिसमें घायल सिपाही मुकेश दुबे ने मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष में शामिल सौरव वर्मा, सर्वेश सिंह, राजेश शुक्ला, विजय सिंह आदि की ओर से एसटीएससी अधिनियम में शिकायत की गई है।

जिला अस्पताल सूत्र ने बताया कि दोनों पक्षो की आपस में भिड़ंत होने से आरक्षी मुकेश दुबे को गंभीर चोटें आईं हैं। शहर पुलिस का कहना है यह मामला जेल प्रशासन का है, लेकिन मामले की तहरीर आयी है इसलिए वह अभी जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक पक्ष का आरोप है की उसके साथ मारपीट हुई है जबकि दूसरे पक्ष ने एससीएसटी के प्राविधानों में तहरीर दी है। जेल के सिपाहियों की आपसी भिड़ंत के मामले में आरक्षी की पत्नी रुचि दुबे का कहना है कि उनके पति भण्डारखाने में तैनात थे और विरोधी पक्ष ने उनके पति के साथ मारपीट की है।

जेल या पुलिस प्रशासन ने कोई पुष्टि नहीं की है। जेल प्रशासन ने फिलहाल मामले में विभागीय कार्रवाई किये जाने की पुष्टि की है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top